औरैया, नवम्बर 14 -- जनपद में संचालित गौसंरक्षण केंद्रों और गौशालाओं की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि गौआश्रय स्थलों पर गतिविधियों की सही निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का क्रियाशील होना अत्यंत आवश्यक है। जहां कैमरे नहीं लगे हैं वहां शीघ्र स्थापित कराए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी गौशालाओं की निगरानी एक कंट्रोल रूम के माध्यम से सतत की जाए। इसके लिए एक बड़ी स्क्रीन वाला मॉनिटर लगाया जाए तथा एक कार्मिक तैनात हो जो कैमरों की लाइव फीड पर नजर रख सके। उन्होंने सीसीटीवी सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने को भी कहा, ताकि किसी भी तकनीकी त्रुटि से निगरानी प्रभावित न हो। ...