उरई, नवम्बर 20 -- फोटो परिचय अंडा की गौशाला के बाहर भरा पानी, ईंटों की गौशाला में बंद जानवर, कदौरा गौशाला में लगवाई गई तिरपाल। 20ओआरआई21,22, 23 उरई। गौशालाओं में बंद जानवरों के भरण पाेषण से लेकर इंतजामों को दुरुस्त करने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और जिला प्रशासन भी इसको लेकर काफी गंभीर है लेकिन खंड विकास अधिकारियों की मनमानी से कई गांवों की गौशालाओं में व्यवस्थाएं चौपट हैं। कोंच क्षेत्र के ग्राम अंडा की गौशाला में आलम यह है कि जलभराव होने से जानवरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार आटा, नदीगांव क्षेत्र की कई गौशालाओं में भी सर्दी से बचाव के कोई इंतजाम नहीं दिख रहे। कदौरा ब्लाक के आटा में बदइंतजामी हावी है। हिन्दुस्तान की पड़ताल में कई गौशालाओं में व्यवस्थाएं धड़ाम मिली। दृश्य एकअंडा की गौशाला में गेट पर भ...