पीलीभीत, अप्रैल 18 -- कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थाई/अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों की जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठकसम्पन्न हुई। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाली गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था, भूसा, प्रकाश, पानी की व्यवस्था एवं टिनशेड सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक में उन्होंने समस्त विकास खण्डों, नगरीय क्षेत्र में अवशेष निराश्रित,बेसहारा गौंवशों के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर निराश्रित गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाये। बैठक के गौवंशों के लिए भूसा संग्रहण अभियान के सम्बन्ध में ज...