जयपुर, सितम्बर 28 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार गौ संरक्षण की दिशा में लगातार काम कर रही है। सरकार ने रजिस्टर्ड गौशालाओं के लिए दैनिक अनुदान बढ़ा दिया है। इसमें 50 रुपये प्रति गाय और 25 रुपये प्रति बछड़ा अनुदान करना शामिल है। डीग जिले के श्री जड़खोर गौ-धाम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 2025-26 के राज्य बजट में खेती के लिए बैलों रखने वाले छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रोत्साहन के रूप में सालाना 30,000 रुपये का प्रावधान भी किया है।गौशालाओं के लिए बढ़ाई सब्सिडी सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने रजिस्टर्ड गौशालाओं के लिए गायों पर मिलने वाली दैनिक सब्सिडी यानी अनुदान को बढ़ा दिया गया है। 1- प्रति गाय के लिए यह अनुदान अब 50 रुपया प्रतिदिन होगा। 2- प्रति बछड़ा/बछिया के लिए यह अनुदान 25 ...