रुडकी, जून 21 -- गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को लामग्रंट गांव में स्थित एक गौशाला संचालक पर पशु क्रूरता का आरोप लगाया। गौ रक्षकों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गौशाला संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। शनिवार को गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता गगन वर्मा, अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भगवानपुर थाना पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लामग्रंट गांव में एक गौशाला का संचालन किया जा रहा है। वहां मौजूद गोवंशीय पशुओं का चारा आदि नहीं देकर उनके साथ क्रूरता की जा रही है। उन्होंने गौशाला संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उप निरीक्षक बालाराम जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गौशाला संचालक विरेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...