फिरोजाबाद, मार्च 18 -- शिकोहाबाद के गांव गौशपुरा में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुए मारपीट व फायरिंग के मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आशू यादव पुत्र विजय सिंह गौसपुरा का आरोप है कि 15 मार्च की शाम गांव के बबलू पुत्र संतोष, हरेन्द्र पुत्र प्रीतम सिंह, योगेन्द्र, विमलेश पुत्रगण रामेश्वर, सुनील पुत्र राजेश, प्रीतम सिंह पुत्र लज्जाराम, सिपाहीराम पुत्र श्री भगवान व उसके साथियों ने पीड़ित के घर पर मामूली विवाद के बाद हमला कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित के घर के दरवाजे तोडकर प्रवेश कर गए। हमलावर हरेन्द्र के हाथ में लाइसेंसी रायफल से फायरिंग कर रहा था। अन्य हमलावरों के हाथों में धारदार हथियार व अवैध हथियार लिए हुए थे। हमलावरों ने घर में खड़ी बाइक में तोड़फोड़ कर द...