नई दिल्ली, जून 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। महरौली क्षेत्र में मसूदपुर डेयरी को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय विधायक गजेन्द्र सिंह के अलावा निगम, डीडीए और दिल्ली सरकार के विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य रूप से सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गौवंश की स्थिति को सुधारने और डेयरी संचालकों को जरूरी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने पर चर्चा हुई। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सड़क पर घूमते बेसहारा गौवंश न केवल पशु अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह आम जनता की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए भी खतरा है। सरकार संबंधित विभागों के साथ मिलकर इन गौवंशों को सुरक्षित स्थान दिलाने, गो संचालकों द्वारा उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने और उनके शोषण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंद...