बागपत, मई 6 -- दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर बराल गांव में ट्रक चालक द्वारा गोवंश को टक्कर मार घायल होने पर गौ सेवकों ने हंगामा प्रदर्शन किया। गौ सेवकों ने घायल गोवंश का उपचार किया तथा हंगामा प्रदर्शन पुलिस से ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर बराल गांव में एक ट्रक ने दो गोवंश को टक्कर मार घायल कर दिया। सूचना पर गौ सेवक मोहित, चंदू, बामदेव, वरुण शर्मा, गोविंद, सोनू, अमित आदि अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल गोवंश का उपचार किया। गौ सेवकों ने रमाला पुलिस को फोन कर ट्रक चालक को पकड़ने के लिए सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे नाराज गौ सेवको ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कारवाई कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...