देहरादून, अक्टूबर 8 -- लक्सर। मंगलवार रात को लक्सर में गौरक्षा दल से जुड़े अर्जुन पुत्र मामचंद को सूचना मिली कि एक छोटे टेंपो में गौवंश को लादकर कटान के लिए लक्सर रायसी बालावाली रोड होकर बिजनौर ले जाया जा रहा है। इस पर अर्जुन ने गौरक्षा दल कार्यकर्ता विक्की दीक्षित, सोनू ठाकुर, लोकेश, अंकुल चौहान व विजय को साथ लेकर टेंपो रोक लिया। टेंपो में छोटी सी जगह में तीन गोवंश को बांधकर क्रूरतापूर्वक लाद रखा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो, उसके चालक व तीनों पशुओं को अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि अर्जुन की तहरीर पर टेंपो के चालक गौरव कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी रोशनपुर प्रताप, कोतवाली देहात, जिला बिजनौर यूपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज कर टेंपो सीज कर दिया गया है। आरोपी को कोर...