हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर-बरेली हाईवे पर मंगलवार को कैंटर में गोवंश के अवशेष होने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उसे रोक लिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने कैंटर में तोड़फोड़ कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस की जांच पड़ताल में कैंटर में नीलामी से लाई गईं पशुओं की हड्डियां निकलीं। इसके बाद पुलिस ने कैंटर को छोड़ दिया। इस बात से हिंदूवादी संगठन के लोग नाराज हो गए और पुलिस पर कैंटर को बिना जांच के छोड़ने का आरोप लगाने लगे। राजस्थान के भरतपुर से एक कैंटर में पशुओं की हडि्डयां सहारनपुर जा रही थी। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मंगलवार की सुबह 3:30 बजे के जयपुर-बरेली हाईवे पर कैंटर को को रोक लिया। उनका आरोप था कि गाड़ी में गोवंश के अवशेष थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी...