मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलीरा में गौवंश की हत्या के विरोध में जाम लगाने वाले 27 भाजपा नेताओं व हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एमपी-एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। इस मामले में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत 13 आरोपी पूर्व में कोर्ट ने बरी कर दिए थे,जबकि कोर्ट में मामले के विचाराधीन रहते समय छह की मौत हो गयी थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलीरा में विगत 27 जुलाई 2005 को 40 गौवंश की हत्या कर दी गयी थी, जिसके विरोध में भाजपा नेताओं, हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रोड पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, शिवसेना के वेस्ट यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा, श्रीमोहन तायल, देवव्रत त्यागी, ओमकार सिंह, सचिन संगल, शिव कुमार शर्मा, राम...