रामगढ़, जनवरी 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले में गौवंश चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं ने स्थानीय लोगों में गहरी चिंता पैदा कर दी है। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी ने कहा है कि प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। एक ही खटाल से महज चार दिनों के भीतर दो गायों की चोरी हो जाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसी मामले को लेकर सोमवार को हिन्दू जागरण मंच का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी और प्रांत महिला सदस्य सिंधु झा के नेतृत्व में पीड़ित पशुपालक के साथ पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें लिखित ज्ञापन सौंपते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की। सत्यजीत चौधरी ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ...