शामली, दिसम्बर 26 -- एसडीएम ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी ने तहसील ऊन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुण्डेट, रंगाना, खेडीखुशनाम, दथैड़ा तथा करबा ऊन में संचालित गौवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंशों के रखरखाव, साफ-सफाई, चारा, पानी, चिकित्सा व्यवस्था एवं ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। उप जिलाधिकारी ऊन संदीप कुमार त्रिपाठी ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गौवंशों को समय से पर्याप्त हरा व सूखा चारा तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए आश्रय स्थलों में गौवंशों के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर पाई गई कमियों को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताई और संबंधित कर्मचारियों को शीघ्र सुधार के निर्देश ...