मथुरा, जून 10 -- ईदगाह के समीप गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में दूसरे दिन भी तनाव बना रहा। सुरक्षा को लेकर गोवर्धन में पुलिस बल तैनात है। उधर मुस्लिम समाज के अधिकांश प्रतिष्ठान सोमवार को भी नहीं खुले। गौरतलब है कि शनिवार की रात ईदगाह के समीप गोवंश के अवशेष मिलने पर गोवर्धन में तनाव फैल गया था। सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गये थे। तनाव की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया था और लोगों को समझाते हुए शांत किया था तथा अवशेषों को जांच के लिए वेटरनेरी विश्वविद्यालय भेज दिये थे। पुलिस ने इस मामले में करीब 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और रविवार को 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की पुलिस टीम लगी हुई है। आरोपियों की तलाश में एक दर्जन से अधिक जगहों पर पुलिस ने...