शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- गौशाला में गोवंश के हालात जानने के लिए एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। बुधबार को ब्लाक के पुरैना ग्राम पंचायत में स्थित गौशाला में एसडीएम सदर पहुंचे। गोवंश के लिए ठंड से बचाव के लिए पर्दे, भूसा और पानी की व्यवस्था परखी। इस दौरान वहां मौजूद पशु चिकित्साधिकारी से गोवंश के स्वास्थ्य की जानकारी की। ठंड से बचाव के लिए जमीन पर बिछाई गई गन्ने की पत्तियों को देखा। एसडीएम ने कर्मचारियों को गोवंश के लिए ठंड से बचाव की व्यवस्था को और पुख्ता करने को कहा। गौवंशों पर गंदगी देख कर्मचारियों की फटकार लगाते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए। पशु चिकित्सका कर्मचारियों को गौवंश की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। कर्मचारियों द्वारा गोवंशों के लिए चारे की समस्या की दी गयी जनकारी पर उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल ए...