कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- अफसरों की टीम के निरीक्षण में खुलसा होने पर डीपीआरओ ने की कार्रवाई मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड सरसवां की ग्राम पंचायत जमुनापुर स्थित गौशाला में गौवंशों के चारे-भूसे व केयर टेकरों के मानदेय समय पर न देने के आरोपों की जांच तीन अधिकारियों की टीम ने किया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ग्राम पंचायत सचिव राम प्रसाद आर्या को निलम्बित कर दिया गया। डीपीआरओ की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है। जमुनापुर गौशाला में गौवंशों व केयरटेकरों के साथ लापरवाही बरतने जाने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने डीडीओ, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कौशाम्बी व खंड विकास अधिकारी सरसवां को जांच अधिकारी नामित किया था। 14 नवम्बर अफसरों द्वारा जांच की गई तो बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई। अफसरों ने पाया कि गौशाला में रखरखाव से सम्बंधित कोई अ...