कौशाम्बी, दिसम्बर 30 -- गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों को भूसा, चोकर व साइलेज की आपूर्ति करने वाले वेंडर ने गजब कारनामा कर दिखाया। उसने सदर ब्लॉक की तीन गोशालाओं के लिए कीड़े और फफूंदयुक्त साइलेज की आपूर्ति कर दी। जानकारी होने पर भुगतान रोकते हुए गोशालाओं से साइलेज उठवाने के लिए वेंडर को आदेश दिया गया है और सीडीओ को पत्र भेजा गया है। जिले की गोशालाओं में पशुओं के लिए भूसा, चोकर व साइलेज आदि की आपूर्ति वेंडर के माध्यम कराई जा रही है। विकास खंड मंझनपुर की गोशालाओं में साइलेज आपूर्ति में वेंडर ने धोखा दिया। कड़ाके की ठंड में गोवंशों के स्वास्थ्य सुधार के लिए साइलेज की आपूर्ति करते हुए उसने बीमारी परोसने का काम किया। ब्लॉक क्षेत्र की अस्थायी गोशाला इब्राहिमपुर, जजौली व गुवारा तैयबपुर में वेंडर ने कीड़े व फफूंदयुक्त साइलेज की डिलेवरी तीन दिन पहले ...