अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विकास खण्ड लोधा के अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल दुनाई का शनिवार को कमिश्नर संगीता सिंह ने निरीक्षण किया। कमिश्नर ने गौवंशों के ठंड से बचाव के लिए समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सर्वप्रथम गौ पूजन कर गौवंश को गुड़ खिलाया, इसके बाद गौशाला का भ्रमण कर गौवंश के स्वास्थ्य, चारा-पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर ने पशु चिकित्साधिकारी अहमदपुर को निर्देशित किया कि वह गौशाला का नियमित भ्रमण कर गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करें। खण्ड विकास अधिकारी लोधा को सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिकाधिक गौवंश का वितरण कराने एवं क्षेत्र में विचर रहे निराश्रित गौवंश का शत-प्रतिशत संरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित किया कि गौवंशों के ठंड से बचाव के ...