हाथरस, नवम्बर 2 -- सिकंदराराऊ/हाथरस। तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ द्वारा संचालित पुराने तहसील प्रांगण स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तिलक लगाकर गौ पूजन कर गुड़-चना खिलाया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संरक्षित गौवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में चारा-पानी, स्वच्छता एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीमार गौवंश, छोटे बछड़ों तथा कमजोर पशुओं के लिए अलग से चारा-पानी की व्यवस्था की जाए। साथ ही, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिकंदराराऊ गौशाला में नियमित साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित सभी गौवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण ए...