शामली, जून 4 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव मुंडेट खादर में गोशाला में मृत चार गोवंशों को शवों की दुर्दशा में घोर लापरवाही का मामला सामने आने पर जहां ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, गोशाला के केयर टेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। शवों की दुर्दशा का वीडियो वायरल होने एवं शिकायत मिलने पर डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने सीडीओ को जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ ने भी गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट खादर में अस्थाई गोशाला संचालित है। गोशाला में बीमारियों के चलते चार गोवंश मर गए थे। इन गौंवशों के शवों को गोशाला में खुदे एक गड्ढे में अमानवीय तरीके से डाला गया था। उन्हें मिट्ठी के नीचे दबाया भी नहीं गया था। उक्त गोवंशों के शवों की दु...