हरिद्वार, फरवरी 26 -- हरिद्वार। सुमननगर से कलियर जाने वाले रोड से चार गौवंशों को ले जा रहा लोडर वाहन चालक पुलिस की चेकिंग को देखकर भाग निकला। मौके पर छोड़े गए वाहन से चार गौवंश बरामद हुए। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड गौ संरक्षण स्क्वायड की टीम सुमननगर-कलियर रोड पर गश्त कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग के लोडर वाहन में गौवंशों को भरकर बुरी तरह भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने वाहन की तलाश शुरू की और जब वाहन को रोकना चाहा, तो चालक ने स्पीड तेज कर दी और भागने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...