रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप थाना में युवक पर गोवंशीय पशु के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है। युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने पशु चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को कोर्ट में पेश किया। पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि मंगलवार तड़के सुबह उसकी पत्नी ने एक युवक को गोशाला में घुसकर गोवंशीय पशु से कुकर्म करते देखा। इस पर उन्होंने तुरंत उसे को सूचना दी। परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनिल सागर रामपुर (उत्तर प्रदेश) बताया, जो वर्तमान में ट्रांजिट कैंप में रह रहा था। इसके बाद स्थानीय लोगों और गो रक्षा दल की टीम ने युवक को ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने...