काशीपुर, जुलाई 26 -- काशीपुर। गोवंशीय पशु के साथ कुकर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी की एक संदिग्ध युवक कब्रिस्तान के अंदर खड़ा है। पुलिस टीम नौगजा स्थित कब्रिस्तान पहुंच गई। जहां एक संदिग्ध को पकड़कर तलाशी ली तो एक अवैध चाकू बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम शावेज़ उर्फ गोली निवासी बांसफोड़ान बताया। एसआई विपुल जोशी ने बताया कि पकड़े गए युवक ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसने ही गोवंशीय पशु के साथ गलत काम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...