हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को आरटीओ डॉ. गुरदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आरटीओ से मिले प्रतिनिधिमंडल ने गौला क्षेत्र से जुड़े डंपरों पर पूर्व की भांति जीपीएस में छूट देने की मांग की। समिति ने यह भी आग्रह किया कि 15 वर्ष पुराने वाहनों के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर फिटनेस फीस में भी राहत दी जाए, ताकि वाहन स्वामियों पर आर्थिक बोझ कम किया जा सके। समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों पर उचित विचार नहीं किया गया, तो गौला से जुड़े वाहन स्वामी धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, संतोष कुमार, बिट्टू भाई, यूनुस, राजेश बिष्ट आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...