हल्द्वानी, मार्च 2 -- हल्द्वानी। अप्रैल से मोबाइल प्रशिक्षण बस गौला श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई कराएगी। श्रम विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली बस इन दिनों शहर में छह सेंटरों में मजदूरों के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। बस के संचालक बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से शहर में वर्तमान में छह सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इसके बाद अप्रैल में नये सत्र में गौला में खनन कर रहे श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी हल्द्वानी संजीव कंडारी ने बताया कि बटरफ्लाई संस्था की ओर से लर्निंग बस का संचालन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...