हल्द्वानी, अक्टूबर 3 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौला नदी में सुरक्षा दीवार निर्माण के दौरान सामान चोरी का मामला सामने आया है। एक ठेकेदार के पोकलैंड मशीन से लाखों की चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। रेलवे बाजार निवासी मो. बिलाल वारिस की दो पोकलैंड मशीनें वर्तमान में सुरक्षा दीवार के निर्माण में लगी हैं। उन्होंने गुरुवार रात काम समाप्त होने पर मशीनों को गौला में ही खड़ा किया था। शुक्रवार की सुबह जब मशीन मालिक मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों मशीनों से टूल किट, ग्रीस की बाल्टियां, एक मशीन का ईसीएम व फ्यूज बॉक्स चोरी हुआ है। आरोप है कि इससे पहले भी 28 सितंबर को चोरों ने मशीनों की चार बैटरियां और पूरी वायरिंग काटकर उड़ा ली थी। ठेकेदार का कहना है कि चोरी की वारदात स...