हल्द्वानी, अप्रैल 10 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता गौला नदी के आसपास अतिक्रमण कर झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलीक के नेतृत्व में प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मुनादी कर लोगों से नदी के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि वह एक सप्ताह के भीतर स्वयं अतिक्रमण को हटा लें। ऐसा नहीं करने पर प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करेगा। बताया गया कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित गौला नदी क्षेत्र में लंबे समय से झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। नदी के किनारे कब्जे को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार स...