हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। गौला और नंधौर नदियों में इस सत्र का खनन लक्ष्य निर्धारित करने के लिए भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (देहरादून) की टीम ने मंगलवार से सर्वे शुरू कर दिया है। वन निगम के डीएलएम धीरेश बिष्ट ने बताया कि संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के नेतृत्व में टीम पहले गौला नदी के सभी 11 गेटों का सर्वे करेगी, इसके बाद नंधौर नदी के 6 गेटों का सर्वे होगा। सर्वे 28 नवंबर तक चलेगा। टीम 15-20 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर दोनों नदियों में खनन का वार्षिक लक्ष्य तय किया जाएगा। टीम में तकनीकी अधिकारी हरविंदर सिंह, मुख्य तकनीकी अधिकारी (सेवानिवृत्त) एसके शर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...