हल्द्वानी, फरवरी 21 -- भीमताल। अपर परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण की ओर से जमरानी बांध प्रभावित डाउन स्ट्रीम के ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई। गौला घाटी विकास मंच अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बिना ग्रामीणों को बताए डंपिंग जोन का चयन किया गया है। इससे अस्पताल और एएनएम सेंटरों को खतरा बना हुआ है। कहा कि छात्र-छात्राओं के विद्यालय जाने वाला मार्ग भी ध्वस्त हो गया है। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान बैठक में खंड विकास अधिकारी महेश्वर सिंह, मोहन राम, हरीश श्रीवास्तव, नीरज जलाल, प्रेम सिंह मेहरा, केशव दत्त, हरीश पांडे, पूरन शर्मा, लक्ष्मी दत्त, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...