हल्द्वानी, जनवरी 7 -- हल्द्वानी। गौला नदी में खनन कार्य ई-रवन्ना पोर्टल की तकनीकी खराबी और स्टाफ की कमी से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सोमवार को 7 से ज्यादा गौला के खनन गेटों में 915 वाहन रेता-बजरी (आरबीएम) लोड करने के बाद भी ई-रवन्ना समय पर जारी नहीं होने से नदी क्षेत्र में ही फंस गए। ये वाहन मंगलवार को ही बाहर निकल सके। दो दिन में खनन वाहन का एक चक्कर लगने से खनन कारोबारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। मंगलवार को दोपहर 1 बजे ई-रवन्ना जारी हुए, लेकिन मात्र तीन घंटे बाद शाम 4 बजे फिर बंद हो गए। नतीजतन आंवला चौकी गेट के 236 खनन गेट के भीतर गौला में फंस गए। अन्य गौला गेटों में भी खनन वाहनों की सूचना है। कारोबारियों का कहना है कि वाहनों का दूसरे दिन निकलना न केवल समय बर्बाद करता है, बल्कि डीजल, मजदूरी और अन्य खर्चों से भारी आर्थिक क्षति प...