रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि उन्होंने उपजिलाधिकारी को धौराडाम और गौला नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलस्तर बढ़ने की स्थिति में तटीय क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साथ ही, आमजन से भी अपील की कि वे नदी के किनारे जाने से बचें। बेहड़ ने धौराडाम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जलाशय में बढ़ते जलस्तर को लेकर सतर्कता बरतें, ताकि आसपास के लोगों और फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। इससे पूर्व, सोमवार को विधायक कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में सतुईया निवासी मकसूद ने बिजली बिल की समस्या रखी, जबकि वार्ड 16 से राधिका देवी ने सौ मीटर सड़क निर्...