हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- हल्द्वानी/लालकुआं, हिन्दुस्तान टीम। गौला नदी में वन विकास निगम की खनन वाहनों की निकासी व्यवस्था पर कारोबारियों में नाराजगी है। गुरुवार को बेरीपड़ाव स्थित एक बैंक्वेट हॉल में गौला खनन मजदूर उत्थान समिति की बैठक हुई, जिसमें खनन से जुड़े छोटे वाहनों का वजन 80 कुंतल और बड़े वाहनों का वजन 108 कुंतल वजन निर्धारण करने मांग की गई। गौला खनन से जुड़े वाहन स्वामियों ने बताया कि प्रत्येक गेट से 800 से 1000 वाहन चलते हैं, लेकिन नदी क्षेत्र में वजन मापने की कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं है। कांटे पर पहुंचने पर बढ़ा हुआ वजन दिखने से गाड़ियों को आरबीएम उतारना पड़ता है, जिससे जाम की स्थिति बनती है और दो दिन में केवल एक चक्कर ही लग पाता है। समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि वर्तमान नियमों के कारण पर्याप्त आरबीएम समय पर बाहर नहीं निकल प...