हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी। नैनीताल रूट पर पर्यटकों और पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों के दबाव के चलते हल्द्वानी से ट्रैफिक कंट्रोल करना पड़ा। देर रात 11 बजे तक गौलापुल में मालवाहक बड़े वाहन रोके रखे। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। शनिवार को पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हल्द्वानी के गौलापुल के पास मालवाहक वाहनों को रोक दिया। शाम से पुलिस ने पहाड़ को सब्जी, रेता, सरिया, सीमेंट समेत अन्य फर्नीचर और निर्माण सामग्री ले जा रहे दर्जनों गाड़ियों को रोक दिया। ये सभी बड़े ट्रक, मालवाहक वाहन थे। पुलिस के मुताबिक वीकेंड पर नैनीताल, भवाली की तरफ पर्यटकों की काफी भीड़ रही। जिस कारण हल्द्वानी से कुछ देर मालवाहक वाहनों के आगे जाने पर रोक लगा दी थी। ताकि काठगोदाम से उपर ये वाहन जाम न लगा दें। पूरा रूट साफ रखन...