हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को राज्य स्तरीय जू-जित्सु चैंपियनशिप का शनिवार को शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड स्टेट जू-जित्सु एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग को छोड़कर प्रदेश के शेष 11 जिलों से आए 328 खिलाड़ी विभिन्न आयु एवं वर्गों में हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन अंडर-8 से लेकर मास्टर और पैरा वर्ग तक के मुकाबले हुए। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर वयस्कों ने शानदार तकनीक, दमखम और अनुशासन का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जू-जित्सु जू-जित्सु इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय जोशी रहे। निदेशक प्रशासन सतीश जोशी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नव्या पांडे, वैभव पडियार, प्रज्ञा जोशी, कमल सिंह, श्रीपेरणा जोशी, ऋषिपाल भारती आदि मौजू...