हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी। गौलापार निवासी एक बुजुर्ग महिला घर से बिना बताए लापता हो गई। लापता महिला की बहू ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। सरस्वती देवी निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार ने पुलिस को बताया कि उनकी सास जीवंती देवी बीती 26 नवंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गईं। जब वह घर वापस नहीं आईं तो उन्हें ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...