हल्द्वानी, अप्रैल 10 -- हल्द्वानी। बुधवार देर रात आंधी तूफान के साथ शुरू हुई बारिश के दौरान गौलापार क्षेत्र की गुल हुई बिजली अभी तक बहाल नही हो सकी है। तेज हवा चलने से क्षेत्र की बिजली लाइनों मे पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से सप्लाई बाधित है। सुबह से बिजली नही होने से क्षेत्र मे मौजूद पेयजल के ट्यूबवेल भी संचालित हो रहे है। ऐसे मे लोगो को बिजली के साथ पानी का संकट भी झेलना पड रहा है। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि लाइन ठीक करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...