हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार स्थित एक होटल में आकर युवकों ने होटल मैनेजर व स्टाफ के एक कर्मी को बेल्ट से खूब पीटा। मैनेजर के सिर पर एक युवक ने हाथ के कड़े से वार कर दिया। जिससे मैनेजर का सिर फूट गया और खूब बहने लगा। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल लाए। होटल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना मंगलवार देर रात की है। गौलापार के एक होटल में थार में सवार होकर तीन युवक आए। उन्होंने होटल के मैनेजर रमेश चंद्र जोशी से कमरा देने को कहा। मैनेजर का आरोप है कि कमरे की व्यवस्था के लिए कुछ देर इंतजार करने की बात कही तो तीनों युवक भड़क गए और उसे रिसेप्शन से बाहर बुलाकर बेल्ट से पीटने लगे। इनमें से एक युवक ने हाथ से कड़ा निकालकर होटल मैनेजर के सिर पर मार दिया। मैनेजर के सिर से खून बहने लगा...