हल्द्वानी, मार्च 8 -- हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में चोरों ने एक घर से लाखों के गहने और नगदी पार कर ली। घटना को तब अंजाम दिया गया जब परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था। वापस लौटे तो पता लगा कि घर के मुख्य गेट और दरवाजों का ताला टूटा हुआ है। चोरी एक फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के घर पर हुई है। एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि चोरी के आरोपी तीन लाख नगद ले गए हैं। तकरीबन पंद्रह लाख का सोना पार कर गए। सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चोर ले गए। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...