हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बिजलीघर की जांच के लिए शुक्रवार को गौलापार क्षेत्र में चार घंटे तक लोगों को कटौती का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुवार देर रात लाइन में फॉल्ट आने पर तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में चार घंटे तक लोगों का दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिन रात हो रही कटौती से ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। ऊर्जा निगम की बिजली आपूर्ति हर दिन बाधित होने आम बात हो गई है। अलग-अलग कारणों से दिन और रात बिजली गुल हो रही है। गौलापार बिजलीघर के ब्रेकर में ट्रिपिंग होने से क्षेत्र में लगातार आपूर्ति बाधित होती रहती है। शुक्रवार को ऊर्जा निगम ने दोपहर दो बजे से सप्लाई बंद कर बिजलीघर की जांच की। इस दौरान बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों की बिजली उमस भरी गर्मी में गुल हो गई। शाम छह बजे जांच पूरी पर सप्लाई दोबार...