हल्द्वानी, अगस्त 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौलापार में मंडी बाईपास पर पुल से आगे का खुला कट बंद किए जाने से स्थानीय लोगों और किसानों में नाराज़गी है। बुधवार को गौलापार क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कट को पुन: खोलने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द रास्ता नहीं खोला गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य लीला बिष्ट, पूर्व प्रधान बलजीत सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कट बंद होने से वाहनों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि शॉर्टकट के लिए राहगीर गलत दिशा में वाहन चला रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है। किसानों का कहना है कि...