हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गौलापार क्षेत्र में एक साथ दो ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल संकट गहरा गया है। जगतपुर और किशनपुर रैक्वाल में ट्यूबवेल खराब होने से क्षेत्र के लोगों को जरूरी पेयजल मिलना मुश्किल हो गया है। घर में सप्लाई नहीं पहुंचने के कारण लोग निजी टैंकर से पानी मंगाने को मजबूर हैं। गौलापार क्षेत्र में गौला नदी से पेयजल नहीं पहुंचने से ट्यूबवेल की मदद से पानी की आपूर्ति होती है। वहीं एक साथ दो ट्यूबवेल खराब होने पर इनसे जुड़े क्षेत्रों में पानी का संकट बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार लगातार खराब हो रहे ट्यूबवेल मानसून में भी पानी का संकट बढ़ा रहे हैं। जल संस्थान के कनिष्क अभियंता शेखर जोशी ने बताया कि ट्यूबवेल ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...