हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता गौलापार क्षेत्र में जंगली सूअरों ने काश्तकारों की दो एकड़ में लगी मक्के की फसल को तहस-नहस कर दिया है। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित को मुआवजा देने व जंगली सूअरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। लखनपुर निवासी तेज सिंह कार्की ने बताया कि बीती रात करीब एक दर्जन से ज्यादा जंगली सूअरों ने उसके मक्के के खेत में धावा बोल दिया। करीब उनकी दो एकड़ में लगी मक्के की फसल को तहस-नहस कर दिया। बगल में महेन्द्र सिंह के खेतों में लगी मक्के की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित काश्तकारों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है। गौला रेंज के रेंजर सीएस अधिकारी ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...