हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौलापार क्षेत्र में लगातार हो रही अनियमित एवं लम्बी अवधि की बिजली कटौती से ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए अधिशासी अभियन्ता, ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और ज्ञापन सौंपकर तत्काल बिजली सप्लाई सामान्य करने की मांग उठाई। गौलापार क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अनियमित और घंटों चलने वाली बिजली कटौती ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। आमखेड़ा-गौलापार क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य लीला देवी के लेटर हैड पर शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में प्रतिदिन बिना पूर्व सूचना के बिजली काटी जा रही है, जिससे ग्रामीणों, व्यापारियों और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़...