हल्द्वानी, जुलाई 19 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। गौला बाईपास पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पास सड़क पर बने कट के कारण शनिवार को एक कार कूड़ा वाहन से जा टकराई। कार में कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहा लखनऊ का एक परिवार सवार था। हादसे में दो सगे भाइयों और एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसा शनिवार तड़के हुआ जब लखनऊ के विवेक पांडे, राजन पांडे, उनके भाई शिवम पांडे, प्रज्वल तिवारी, अनक दुबे और शगुन पांडे कार से कैंची धाम जा रहे थे। गौला बाईपास पर नरीमन तिराहे के पास कार ट्रंचिंग ग्राउंड के निकट कूड़ा वाहन के तेल टैंक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर वनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों...