हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाा। जिला विकास प्राधिकरण अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के निर्देशन में टीम ने गौलापार नवाड़खेड़ा में अवैध रूप से काटी जा रही एक कॉलोनी का चालान काटकर प्लॉटों के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी। प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई ने बताया कि गौलापार स्थित राजस्व ग्राम नवाड़खेड़ा में माया कन्याल पत्नी चंचल सिंह कन्याल के नाम पर खाता संख्या 00150 के खसरा नंबर 387 मि. रकबा-0.107 हेक्टेअर (करीब 11 हजार वर्ग फुट) भूखंड है। मौके का निरीक्षण करने पर पता चला कि भूस्वामी द्वारा अवैध रूप से आठ-दस लोगों को प्लॉट काटकर खरीद-फरोख्त हो रही थी। भूस्वामी ने रेरा के नियमों का उल्लंघन करते हुए इस कॉलोनी का ले-आउट और नक्शा भी पा...