हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौलापार-चोरगलिया क्षेत्र में खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया और शिकायत की कि समय पर खाद न मिलने के कारण उनकी गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य लीला देवी के लेटर पैड में डीएम ललित मोहन रयाल को कैंप कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की सहकारी समितियों में पिछले 20-25 दिनों से खाद उपलब्ध नहीं है, जिससे किसान रबी फसल की बुवाई समय से नहीं कर पा रहे हैं। गेहूं सहित अन्य फसलों की बुवाई का यह सबसे महत्वपूर्ण समय है, लेकिन खाद न मिलने से किसान खेत तैयार करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि खाद की कमी के कारण किसान बार-बार समितियों के चक्कर लग...