हल्द्वानी, फरवरी 25 -- हल्द्वानी। बिजली लाइनों की मरम्मत कार्य के लिए मंगलवार को गौलापार क्षेत्र में करीब छह घंटे तक बिजली की कटौती की गई। बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशान का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार गौलापार बिजली घर से सुबह 10 से शाम 4 बजे क्षेत्र में कटौती की गई थी। जिससे दानीबंगर, कालीचौड़ फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली गायब रही। वहीं नगर क्षेत्र में 13 बीघा सब स्टेशन से सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे बिजली कटौती की गई। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि टीपी नगर से मंडी तक केबल लाइन का काम किया जा रहा है, इसके लिए कटौती की गई थी। इससे मंडी, गौजाजाली, उत्तर उजाला क्षेत्र में असर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...