हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी। लाइन मेंटेनेंस के लिए आज बुधवार को ऊर्जा निगम गौलापार और रानीबाग बिजलीघर से दिन में आपूर्ति बंद रखेगा। सुबह नौ बजे से शुरू हुई कटौती देर शाम चार बजे तक जारी रहेगी। लोगों को सात घंटे तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान प्रभाावित क्षेत्रों मे ट्यूबवेल नही चलने से पेयजल की आपूर्ति भी ठप है। ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि कार्य पूरा होते ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...