हल्द्वानी, मई 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से जल्द मुक्ति मिलेगी। वन विभाग इन क्षेत्रों में जंगल से लगे गांव के बीच में सुरक्षा दीवार बनाने जा रहा है। इसे लेकर बकायदा टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। गौलापार और चोरगलिया के दर्जन से ज्यादा गांव में हाथियों के उत्पात से परेशान हैं। धान और गन्ने के सीजन में ये हाथी खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार ग्रामीणों पर हमलावर भी हो जाते हैं। मामले को ग्रामीण कई बार वन अधिकारियों के सामने उठा चुके हैं। इस समस्या को हल करने के लिए वन विभाग ने नंधौर व छकाता रेंज से लगे गांवों के बीच में 10-10 लाख रुपये से सुरक्षा दीवार बनाने का निर्णय लिया है। हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने ...