नोएडा, मई 29 -- ग्रेटर नोएडा। संवाददाता ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी सेंटर के एक स्टूडियो अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बिसरख पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरेली का रहने वाला 20 वर्षीय आर्यन शर्मा गौर सिटी सेंटर की 16वीं मंजिल पर एक स्टूडियो अपार्टमेंट में रह रहा था। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि आर्यन गौर सिटी मॉल में स्थित एक होटल में नौकरी करता था। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर आर्यन ने अपार्टमेंट के टेरिस एरिया से छलांग लगा दी। वह तीसरी मंजिल पर आकर गिरा। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आर्यन को घायल अवस्था में नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डेढ़ महीने पहले किराए पर लि...